मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना
श्रीनगर,। कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों, प्रतिष्ठानों व घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ 500 से 1 हजार तक अर्थदंड की वसूली की जाएगी।कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सख्त कदम उठाए हैं। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों, प्रतिष्ठानों व घर के बाहर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, गुटका, पान मसाला आदि के सेवन पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इन प्रतिबंधों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड 19 के तहत 500 से 1 हजार धनराशि तक अर्थदंड जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा।