कर्ज नहीं माफ हुआ तो आंदोलन : राज्यवर्धन
जयपुर। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा राजस्थान की नई कांग्रेस सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि हम सरकार में आएंगे तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, अगर कांग्रेस अपना वादा नहीं पूरा कर पाती है तो हम 11वें दिन से आंदोलन की शुरुआत कर देंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जीत के बाद कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि किसानों का कर्ज माफ करना इतना आसान नहीं होगा। हम देखेंगे। बीजेपी भी देखेगी। अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है हम आंदोलन करेंगे और उसके झूठे वादों के बारे में जनता को बताएंगे। युवा चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और कांग्रेस की ओर से चेहरा नहीं थे. सबसे पहले टिकटों की घोषणा नहीं हो पा रही थी। फिर मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं हो पा रही थी. अभी कौन-कौन मंत्री बनेगा, इसका फैसला आसानी से नहीं ले पाएंगे। उसके बाद जब हर फाइल के ऊपर झगड़ा होगा, तब राजस्थान को पता चलेगा कि उन्होंने क्या खो दिया और क्या पा लिया।