कांग्रेस सत्ता में आई तो दो साल के भीतर प्रदेश में नए जिले बनाए जाएंगेः हरीश रावत
देहरादून,। उत्तराखंड में अलग जिलों के नाम पर चल रहे आंदोलन के बहाने कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो दो साल के भीतर प्रदेश में नए जिले बनाए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट में कहा कि यदि भाजपा सरकार नए जिलों के मसले पर कोई निर्णय नहीं करती है तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर चुनावी साल का इंतजार नहीं करेगी। दो साल के भीतर नए जिलों पर काम पूरा कर लिया जाएगा। रावत ने कहा कि डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला के लोग अपना अलग जिला चाहते हैं। इसके अलावा कोटद्वार, नरेंद्रनगर, काशीपुर, गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा के लोगों को भी नए जिले का इंतजार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में सौ करोड़ की व्यवस्था इन जिलों को बनाने के लिए की गई थी, लेकिन ये जनपद अस्तित्व में नहीं आ पाए। रावत ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार नए जिलों पर निर्णय नहीं लेगी तो कांग्रेस शासन के अंतिम वर्ष के लिए इंतजार नहीं करेगी।