ICC चैंपियंस ट्रॉफी : मिनी वर्ल्ड कप का आगाज, डिफेंडिंग चैंपियन भारत सबसे मजबूत दावेदार
गुरुवार को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी पहचाने जाने वाले इस महा मुकाबले में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर गूगल भी डूडल बनाकर इसके आगाज को सेलिब्रेट कर रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत और मजबूत ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अंतिम रूप से विजेता कौन बनेगा, इसका पता 15 जून को ही चलेगा. दुनिया की आठ दिग्गज टीमें इस महा मुकाबले में जोर-आजमाइश करती नजर आएंगी. लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें डिफेंडिंग चैंपियन भारत पर होंगी. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी. वहीं दूसरी मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत की चुनौती को रोकने की कोशिश करेगी. हालांकि किसी भी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता. हालिया वर्षों में इंग्लैंड ने भी वनडे फॉर्मेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के मौके पर गूगल ने डूडल बनाया है.
वेस्टइंडीज की खलेगी कमी
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है. उसकी कमी जरूर खलेगी क्योंकि यदि वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक लगातार सात मैच जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. विंडीज ने साल 2002 और 2006 के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था. अब टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड को धराशायी करने का मौका है. टीम इंडिया ने साल 2009 से अब तक लगातार छह मैच जीते हैं.
टीम इंडिया का का सफर
टीम इंडिया ने जीत का यह सिलसिला साल 2009 से शुरू किया था. उसने 30 सितंबर 2009 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज को हराकर इसकी शुरुआत की थी. फिर साल 2013 में इंग्लैंड टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीत लिए. उसने लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और फिर पाकिस्तान को हराया. सेमीफाइनल में श्रीलंका को और फाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 24 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 15 में जीत दर्ज की है. छह मैचों में उसे हार मिली, जबकि तीन का कोई परिणाम नहीं निकला. श्रीलंका और वेस्टइंडीज 13-13 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 12-12 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्राफी में 18 मैच खेले हैं लेकिन इनमें से वह सात में ही जीत दर्ज कर पाया है.
भारत vs पाकिस्तान
चार जून को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान का रिकॉर्ड एक-एक की बराबरी पर है. जहां साल 2004 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाक ने भारत को हराया था, वहीं 2013 में भारत ने पाक को हरा दिया था. उसे हराने में सफल रहा था.
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने इस मैदान पर आठ मैच खेले हैं जिनमें से पांच में जीत और तीन में हार मिली है. इसके विपरीत पाकिस्तान का बर्मिंघम में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यहां उसे 11 वनडे में से मैच सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है.