ICC चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले क्यों भारत की टीम है नाराज?
नई दिल्ली: रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को उस समय झटका लगा जब वह बर्मिंघम के मैदान पर अभ्यास करने पहुंची. टीम इंडिया को अहम मुकाबले से पहले अभ्यास करने की पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को होने वाले मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया बर्मिंघम मैदान पर अभ्यास करने गई तो उसे काफ़ी मायूस होना पड़ा. टीम को मुख्य मैदान पर प्रैक्टिस नहीं करने दिया गया. दरअसल, इस मैदान पर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप A मुकाबले का मैच होना था इसीलिए यहां भारत को जाने की इजाज़त नहीं मिली और उन्हें पासे की ही जगह पर अभ्यास करने को कहा गया, लेकिन जो जगह कोहली एंड कंपनी को अभ्यास करने के लिए मिली वह भारत की जरूरतों के हिसाब से नहीं थी.
भारत की नाराज़गी
- अभ्यास करने की जगह बहुत छोटी थी
- गेंदबाज़ पूरे रन अप के साथ अभ्यास नहीं कर पाए
- उमेश यादव, मो.शमी और हार्दिक पांड्या को सबसे ज़्यादा परेशानी आई
- भारत ने इस बात की शिकायत अधिकारियों से भी की
दरअसल- इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारत की टीम केनिंग्टन ओवल में अभ्यास कर रही थी. यहीं उसे श्रीलंका और द.अफ्रीका के खिलाफ़ लीग के मैच खेलने हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उसे करीब 200 किलोमीटर दूर बर्मिंघम जाना पड़ा.
पाकिस्तान को फ़ायदा
- पाकिस्तान की टीम यहां दो हफ्ते से अभ्यास कर रही है
- पाकिस्तान यहां दो अभ्यास मैच खेल चुका है
- भारत को मैदान पर अभ्यास के लिए सिर्फ 1 ही दिन मिलेगा
तमाम टीमों के बीच भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते. पाकिस्तान के खिलाफ भी उसे ही जीत का दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में अभ्यास की पूरी सुविधा ने मिलने से टीम भले ही नाराज हो, लेकिन रविवार के महामुकाबले से पहले पूरी तरह तैयार है.