मैं हर बॉल पर छक्का मारने की कोशिश करूंगा : सीएम

देहरादून। ‘मैं हरक सिंह की तरह टाइगर जैसा नहीं दिखता, ना ही उनकी तरह दहाड़ता हूं, ना दहाड़ सकता हूं। मगर बचपन से शेरों के बीच रहा हूं,मुझे चुनाव से  कोई डर नहीं है।’ ये बात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वन विभाग के कार्यक्रम में कही। सीएम ने इशारों में कहा कि अब कभी भी चुनाव हो जाएं तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी जगह पला जहां बड़े-बड़े अजगर होते थे।में उनसे भी नहीं डरता। मैंने शेरों को बचपन से देखा है। ऐसे में मैं अपनी सुरक्षा करना अच्छी तरह जानता हूं। उनके इन शब्दों के भी कई तरह के मायने  निकाले जा रहे हैं। सीएम ने हरक सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वे शेर की तरह हैं और पिछले साढ़े चार साल से वन विभाग के मुखिया होने का उन्हें पूरा अनुभव है। उन्होंने कहा कि हम जो भी करेंगे उसका अकाउंड भगवान के घर बनता है। लेकिन लोग परेशान हैं कि उनको उनके मन का नहीं मिल रहा। जबकि जो मन का नहीं होता वो ज्यादा अच्छा होता है। मुख्यमंत्री ने मंच से भी कहा कि पार्टी में मुझे आखिरी ओवर का बल्लेबाज कहा है तो मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हर बॉल पर छक्का मारने की कोशिश करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *