मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है :डीएम सी.रविशंकर
हरिद्वार। जिला मुख्यालय रोशनाबाद में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने कोरोना काल में हरिद्वार के उद्योग जगत की ओर से मानवीय पहल करने के लिए सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग को चैंपियन ऑफ चेंज पुरूस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी रविशंकर ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ी सेवा है। सिडकुल के उद्यमियों ने कोविड-19 संकट काल में मानवता की बहुत सेवा की। जिसके लिए प्रशासन उनका आभारी है। सिडकुल के उद्यमियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनिटाइजर, खाद्य सामग्री तथा अन्य अन्य आवश्यक सामान प्रशासन को उपलब्ध कराया। जिससे प्रशासन जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में कामयाब रहा। इस अवसर पर सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने चैंपियन ऑफ चेंज सम्मान ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी का आभार जताते हुए कहा कि जब जब देश में संकट का समय आया तब तब उद्यमियों ने मानवता का परिचय देते हुए जिला प्रशासन को और राज्य सरकार को पूरा सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। संस्था उसे जीवन में वास्तविक रूप में धरातल पर उतारने का काम करती है। गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि उनकी संस्था आगे भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन और सिडकुल के कई अधिकारी मौजूद रहे।