मजदूरों को मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मास्क सैनिटाइजर एवं वस्त्रों का वितरण
इंडिया वार्ता/देहरादून। आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गांधी रोड स्थित जैन भवन जैन धर्मशाला में पुलिस प्रशासन द्वारा राहत शिविर ठहरे हुए मजदूरों को मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा मास्क सैनिटाइजर ओर उनके लिए वस्त्र भी दिए गए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ राजेन्द्र सिंह निदेशक होम्योपैथिक ओर डिस्ट्रिक हेल्थ ऑफिसर देहरादून द्वारा कोरोना हिमुयूनिटी बूस्टर दवाई वितरित किए गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल जी रहे ।इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन जी ने कोविड-19 से संबंधित बचाव हेतु जरूरी जानकारी वहां उपस्थित डॉक्टरों से दिलाई और उनको जागरूक किया कि किस तरह हम कोविड-19 से अपना बचाव कर सकते हैं ओर इस वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर पूर्ण कोशिश करके लड़ना होगा तभी हम सुरक्षित और स्वस्थ रह पाएंगे साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित कर पाएंगे। इसी क्रम में श्री लच्छू गुप्ता मडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता जी श्री संदीप जैन जी जितेंदर डंडोना श्री पंकज जैन सौरभ सागर समिति आदि को कोरोना वारियर सम्मान सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्री मति मधु जैन ने संगठन द्वारा कोरोना वारियर्स घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ओर कहा कि वह इसी तरह भविष्य में कार्य करते रहें। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज घर वापसी करते युवाओं के सामने रोजगार की सबसे चुनौती सामने आ रही है क्योंकि देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से रुक गयी हैं।प्रदेश में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में उत्तराखंड प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में अब राज्य सरकार के लिये इन युवाओं को रोजगार देना एक बड़ी चुनौती बन गयी है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता जी ने जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सभी मजदूरों को आरोग्य सेतु एप्प की जानकारी दी कार्यक्रम द्वारा मजदूर भाइयों को जो सहायता दी गयी उसके लिए श्री संदीप जैन जी एवम सौरभ सागर समिति द्वारा आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर श्री दीपक जैन मोनू जैन अमित जैन विशाल गुप्ता सिद्धार्थ जैन आदि।