मानवाधिकार संगठन ने जीआईसी मियांवाला में किया पौधारोपण
देहरादून, । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज मियांवाला में पर्यावरण संरक्षण में योगदान के मकसद से वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने बच्चों के साथ पौधारोपण करने के बाद बच्चों को इन पौधों का पोषण एवं संरक्षण के लिये एक-एक पौधा दिये जाने के लिए बच्चों को कहा। कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, आज के असंतुलित होते पर्यावरण में संतुलन कायम रखने के लिए पेड़ लगाना अतिआवश्यक है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से वृक्ष नहीं पलते, उन वृक्षों की देखभाल भी करनी चाहिए। स्कूल के जो शिक्षक हैं उनको बच्चों को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए। प्रत्येक बच्चा हमेशा पर्यावरण के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करें। अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर राहुल चौहान, आशीष नौटियाल, राजकुमार तिवारी, गोविंद सिंह, लक्ष्मी पोखरियाल, केएस कोहली, जयवीर सिंह, यूडी नौटियाल, के पांडे आदि उपस्थित रहे।