हडको देगा राज्य के विकास में सहयोग
देहरादून,। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि (हडको) आवासन एवम शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने उत्तराखंड राज्य के सचिव आवास एवं शहरी विकास एवं सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शैलेश बघोली से भेंट की तथा जानकारी दी कि हडको द्वारा अब तक उत्तराखंड में 775 करोड़ रु के परियोजना कार्यों पर हडको द्वारा वित्तीय सहयोग दिया है। हडको द्वारा राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर में लगभग 11 करोड़ रु की मदद दी जा चुकी है। संजय भार्गव द्वारा हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य की विकास योजनाओं में निकट सहयोग देने का प्रस्ताव रखा तथा वित्तीय वर्ष 2021- 22 में हडको द्वारा 750 करोड़ रु के लिए रखा है। जिसमे विकास प्राधिकरणों की आवास योजनाएं, भूमि अधिग्रहण, मेट्रो ,बहुमंजिल पार्किंग एवम व्यवसायिक केंद्र, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, पुलिस आवास, कंसल्टेंसी सर्विसेज में मास्टर प्लानिंग, फिसिबिलिटी स्टडीज आदि विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय एवं तकनीक सहयोग का प्रस्ताव रखा। बैठक में हडको द्वारा अन्य राज्यों में दिए गए सहयोग की जानकारी मांगी जो हडको द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बैठक से उम्मीद है राज्य में विकास में तेजी आ सकती है। इस बैठक में हडको से अशोक लालवानी संयुक्त महाप्रबन्धक(वित्त) भी उपस्थित रहे।