रघुवर ने डाक्टरों पर कसा शिकंजा
रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डाक्टरों को चेताया कि उनकी हड़ताल के दौरान मरीज की मौत हुई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पिछले दिनों रिम्स में हुई हड़ताल और इस दौरान डॉक्टरों व नर्सों की अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया है। हड़ताल के दौरान हुई मरीजों की मौत को लेकर भी वे काफी नाराज हैं। उन्होंने इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अलावा स्वास्थ्य विभाग और रिम्स के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने साफ-साफ कहा कि रिम्स में किसी तरह की अनुशासनहीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग और रिम्स के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अब रिम्स में हड़ताल होती है और इसमें यदि किसी मरीज की मौत होती है तो हड़ताली डॉक्टरों और नर्सों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स में चिकित्सक अब सिर्फ चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा का काम करेंगे। प्रबंधन का कामकाज देखने के लिए वहां आईएएस पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। वहां अब हर किसी की जवाबदेही तय होगी। जवाबदेही का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारियों-कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने रिम्स में तत्काल एक पुलिस पिकेट स्थापित करने का निर्देश दिया। इस पुलिस पिकेट का काम सुरक्षा के साथ-साथ किसी घटना से ग्रसित लोगों से पूछताछ कर संबंधित थाने को रिपोर्ट भेजना होगा।