बाबा केदार के आशीर्वाद के साथ गृहमंत्री का उत्तराखंड दौरा हुआ पूरा
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए केेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राजनाथ सिंह रविवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुुए। उनके दौरे के सकुशल संपन्न होने के बाद शासन प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन राजनाथ सिंह केदारनाथ पहुंचे। यहां बदरी-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। मंदिर में करीब तीस मिनट तक पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिला और केदारनाथ धाम को सड़क से जोडऩे की मांग की। गृहमंत्री ने मांग पर विचार का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे धाम में ठहरने के बाद राजनाथ गौचर पहुंचे।
गौचर में आइटीबीपी जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जवानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है। बताया कि पहले 12 हजार फीट की ऊंचाई पर ही जवानों को विशेष प्रकार के गर्म कपड़े दिए जाते थे, अब यह मानक नौ हजार फीट कर दिया गया है। सीमांत क्षेत्र के गांवों से बढ़ते पलायन पर एक बार फिर राजनाथ सिंह ने चिंता जताई। जवानों का आह्वान किया कि सीमावर्ती गांवों के लोगों में भरोसा जगा पलायन रोकने में मदद करें। गृहमंत्री ने जवानों द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को भी देखा। कार्यक्रम में आइटीबीपी के महानिदेशक आरके पंचनंदा भी उपस्थित थे। इससे पहले जवानों के परिजनों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
News Source: jagran.com