आम्बेडकर को उनके गुरु कृष्ण केशव आम्बेडकर ने दिया था अपना सरनेम
नई दिल्ली । डॉ. भीम राव आम्बेडकर के जीवन पर टीवी शो बन रहा है, जिसका नाम है एक महानायक डॉ. बीआर आम्बेडकर। उनका जन्म से नाम भीमराव रामजी सकपाल था और उनके पिताजी ने स्कूल में उनका नाम भीमराव अम्बाडावेकर लिखवाया था। बाबासाहब की लाइफ में उनके शिक्षक कृष्ण केशव आम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह बाबासाहब की प्रतिभा को जानते थे। उन्होंने उनकी बहुत मदद की। यहां तक कि उन्हें अपना सरनेम तक दे दिया था।5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा हैं, जिसे पारंपरिक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन को लेकर शो में रामजी सकपाल की भूमिका निभा रहे जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा, ”शिक्षक को गुरु भी कहा जाता है और वही आपको जीवन की विभिन्न अवस्थाओं का सामना करने के लिये तैयार करता है। बाबासाहब का सौभाग्य था कि उन्हें गुरु के रूप में कृष्ण केशव आम्बेडकर मिले, जिन्होंने नोटिस किया कि बाबासाहब एक अच्छे विद्यार्थी हैं और फिर करियर के लिये उनका मार्गदर्शन किया।