मुंबई में हाईटाइड की आशंका, सुबह से हो रही है बारिश
नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में शनिवार को हाई टाइड की आसार नजर आ रहे हैं. ऊंची लहरें 11.20 बजे के बाद कभी भी उठ सकती हैं. इसका असर भी समुद्र के किनारे दिखाई दे रहा है. इस दौरान शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी. आपको बता दें कि मुंबई में शुक्रवार से ही भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई ट्रैफिक जाम की समस्या से पूरे शहर को जूझना पड़ रहा है. हालांकि ज्यादातर लोकल ट्रेनें अपने टाइम से चल रही हैं. एक-दो ट्रेनों को ही लेट होने की खबर है.
शुक्रवार को हुई दिन भर बारिश में बोरिवली और मलाड के बीच भारी जाम लगा रहा. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं जलभराव की वजह से अंधेरी, दादर में भी भारी जाम लगा रहा है. यहा गुरुवार को भी जमकर बरसात हुई थी. इसके बाद शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है और जाम की वजह से हालात खराब हैं.