नए साल पर राजाजी टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट, सभी रेंजों में गश्त और चेकिंग अभियान शुरू
हरिद्वार । हरिद्वार में नए साल को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व और वन विभाग ने हाई अलर्ट घोषित किया है। पार्क की सभी रेंजों में गश्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। नव वर्ष के मौके पर शिकारी जंगलों में घुसने का प्रयास करते हैं। पार्क की चीला और हरिद्वार रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। सबसे ज्यादा सैलानी नव वर्ष का जश्न मनाने यहां पहुंचते हैं। इसको देखते हुए चीला मार्ग से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।पालतू हाथियों से पार्क के भीतर व गंगा तटीय क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वार्डन कोमल सिंह ने बताया कि पार्क की सभी रेंजों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
नए साल पर छुट्टियां होने की वजह से पार्क में काफी सैलानी आते हैं। कुछ असामाजिक तत्व भी इस वक्त सक्रिय हो जाते हैं। इसी को देखते हुए पार्क में चेकिंग अभियान चलाते हुए सतर्कता बरती जा रही है।