हीरो मोटोकॉर्प ने स्थापित किया वृक्षारोपण का कीर्तिमान
देहरादून । हीरो मोटोकॉर्प, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने समाज की बेहतरी के लिए अपने अथक प्रयास में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सी एस आर) पहल के अंतर्गत, कंपनी ने आज देश में सात स्थानों पर एक विशाल वृक्षारोपण अभियान चलाया जिसके तहत 2.5 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए।उत्तराखंड के देहरादून जिले में कंपनी द्वारा वृक्षारोपण अभियान – जिसमें 36 ग्राम पंचायतों और क्षेत्र के 15 वार्डों से 35,000 से अधिक परिवारों ने 2.1 लाख से अधिक पेड़ लगाए – को ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ द्वारा सत्यापित किया गया है और आधिकारिक तौर पर एक नए रिकॉर्ड – ‘एक वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने वाले अधिकतम परिवार’ – के रूप में पंजीकृत किया गया है ।
श्री विजय सेठी, सीआईओ, सीएचआरओ और प्रमुख – सीएसआर हीरो मोटोकॉर्प, श्री शैलेन्द्र त्यागी ओ एस डी, सी एम उत्तराखंड, श्री एन पी माहेश्वरी प्राचार्य पं. ललित मोहन शर्मा गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऋषिकेश, इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के एडजूडिकेटर, डॉ. परवेज अहमद ने श्री सेठी को नए रिकॉर्ड का अनंतिम प्रमाण पत्र सौंपा।
साथ ही कंपनी द्वारा नई दिल्ली, गुरुग्राम, धारूहेड़ा, नीमराना, जयपुर और हालोल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए श्री विजय सेठी, सीआईओ, सीएचआरओ और हेड सीएसआर, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमारे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रमों को जीवनपर अधिक सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हमारी सीएसआर पहल का एक बड़ा हिस्सा हमारी पर्यावरण संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने की ओर जाता है जिसके एक हिस्से के रूप में हमने 2015 से देश भर में 14 लाख से अधिक पेड़ लगाए हैं। यह सत्य हमें पूर्णता का एहसास देता है कि ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ और ‘ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने विस्तृत हीरो परिवार और क्षेत्र के लोगों के प्रयासों को मान्यता दी है। यह पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में आगे काम करने के लिए हमें प्रोत्साहित और प्रेरित करने वाला है। ”
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के एडिटर इन चीफ डॉ. बिश्वरूप रॉय चौधरी ने कहा, “सबसे पहले, हीरो मोटोकॉर्प और देहरादून जिले के नागरिकों को बहुत बधाई। हमें हीरो मोटोकॉर्प द्वारा इस नेक काम को प्रमाणित करने की खुशी है। रिकॉर्ड दिए गए दिशा-निर्देशों और बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा न्यूनतम मानदंड के आधार पर दर्ज किया गया है। यह हमारे प्रकाशन में शामिल किया जा रहा एक नया रिकॉर्ड है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के और रिकॉर्ड स्थापित किए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प को पर्यावरण के संरक्षण के उनके प्रयासों में सदा सफल रहने के लिए शुभकामनायें । ”