हेमंत सोरेन ने कहा- नौ लाख से अधिक किसान ‘पीएम किसान योजना’ से नहीं जुड़े
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची में कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना से राज्य के नौ लाख से अधिक किसान अभी तक नहीं जोड़े गए हैं, इसलिए इन सभी किसानों को इस योजना से तत्काल जोड़े जाने की आवश्यकता है जिससे इसका वह लाभ उठा सकें।मुख्यमंत्री ने राज्य में धान उत्पादन एवं बाजार सुलभता हेतु सहायता नामक नई योजना के प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान मंगलवार को यह बात कही। सोरेन ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान योजना पोर्टल में 23 लाख किसान जुड़े हैं। नौ लाख किसानों का आवेदन लंबित है। अगर ये किसान भी जुड़े हो जाते हैं तो राज्य के 32 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।