हेमंत पांडेय ने किया विभूतियों को सम्मानित
देहरादून, । देहरादून कॉलेज ऑफ आर्ट की ओर से कम एंड मीट हेमंत पांडेय कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में किया गया। जहां छात्रों ने न सिर्फ हेमंत पांडेय के साथ अनुभव साझा किए बल्कि समाज की कुछ सम्मानित विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हेमंत पांडेय ने कॉलेज के छात्रों के साथ उनके अनुभव साझा किए, आर्ट गैलरी विजिट की ओर पेंटिंग से संबंधित गुर भी सीखे। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ समय व्यतीत करना हमेशा से ही एक अनोखा अनुभव रहता है। इनके बीच बैठ कर अपने भी पुराने दिनों की याद ताजा हो जाती है। इस अवसर पर उन्होंने समाज की कुछ सम्मानित हस्तियों को भी सम्मानित किया। जिनमें डारयेक्टर, राज कम्यूनिकेशन के राज छाबड़ा, जॉब रेवयूलेशन के शिशिर मोहन, बैगईट कंसल्टिंग ग्रुप की प्रिया गुलाटी, अध्यापिका रक्षिमा तोमर शामिल थे। इस मौके पर कॉेलेज के सीएमडी सुशांत आर्य ने कहा कि कॉलेज में हर तरह की प्रोफेशनल पेंटिंग बनानी सिखाई जाती है। कॉलेज ने पिछले पांच सालों में कई प्रोफेशनल पेंटर दून को दिए है। यहां पर आर्ट गैलरी भी बनाई गई है जहां पर पिछले साल के पास आउट छात्रों एवं वर्तमान में शिक्षा ले रहे छात्रों की पेंटिंगस लगाई गई है।