असहाय जन कल्याण सेवा समिति ने 250 मास्क बांटे

देहरादून,।असहाय जन कल्याण सेवा समिति घर मे बने काटन के मास्क जरुरत मंदों को वितरण का कार्य कर.रही है। बेरोजगार महिलाओं से मास्क बनाकर समिति उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रही है।करोना संकट के चलते मास्क पहनना जहां स्वयं के लिए फायदेमंद है वहां दूसरों के लिए भी फायदेमंद रहेगा।समिति द्वारा चलाये जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षित महिलाओं को डबल लेयर मास्क बनाने का कार्य दिया गया है।ताकि इस संकट की घड़ी में जहां समिति निःशुल्क मास्क वितरण कर रही है वहां बेरोजगार महिलाओं को आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रही है ताकि ऐसे संकट के समय में भी उन्हें कुछ रोजगार मिल सके।समिति द्वारा 250 मास्क उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धर्म पुर के कर्मचारियों एवं ग्राहकों, दरभंगा बस्ती, बंदर वाली गली, लक्खी बाग पुलिस चौंकी, नागरिक सुरक्षा संगठन लक्खी बाग में वितरित किए। समिति की अध्यक्ष बलबीर नौटियाल ने बताया कि समिति आने वाले समय में मास्क उन कार्यलयों मे भी वितरित करेगी जो पब्लिक डीलिंग कर रहे हैं तथा जिन्हें इनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष के अतिरिक्त संरक्षक डा प्रशान्त सिंह, उपाध्यक्ष सेवा सिंह मठारू, सचिव राखी अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, मंजु पांडे, मंजु बलोदी, डा अग्रवाल, स्वर्ण चमोला, प्रेम लता रावत, जया पन्त ,राजकुमारी, ललिता, पूजा, इन्दु प्रधान आदि ने अपना अमूल्य समय व सहयोग प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि समिति ने अपने मास्क वितरण की शुरुवात मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *