दून और मसूरी में जोरदार बारिश, मैदानों में पसरा कोहरा
देहरादून : उत्तराखंड में ऊंची चोटियों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। दून और मसूरी में सुबह जोरदार बारिश हुई, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। मौसम मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देहरादून और मसूरी में बारिश के साथ चकराता की ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है।
सोमवार की रात से उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। मसूरी और देहरादून में सुबह मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी के साथ की कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत जिलों में बादल छाए हैं। साथ ही उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के अधिकांश इलाकों में कोहरा छाया है।
मौसम विभाग के के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा बारिश होने की भी संभावना है। दून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 व 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मसूरी में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है।