हाई कोर्ट में दिवाली के बाद होगी भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ सुनवाई
नैनीताल : उत्तराखंड राज्य के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है। याचिका पर हाईकोर्ट दिवाली बाद सुनवाई करेगा।
याचिकाकर्ता की ओर से सेल टैक्स विभाग (राज्य माल एवं सेवाकर विभाग) के 45 अफसरों के नाम याचिका में संलग्न किए हैं, जबकि इसमें एक आइएएस अफसर भी शामिल है।
रुड़की निवासी नारायण सिंह ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि सेल्स टैक्स विभाग के 45 अफसरों ने न केवल बेनामी संपत्ति जुटाई है, बल्कि इन अफसरों पर टैक्स चोरी के भी आरोप है। याचिका में इन अफसरों पर सालाना दस हजार करोड़ से अधिक टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है।
इन अधिकारियों में एक आइएएस अफसर भी शामिल है, जिसके बाद विभाग की जिम्मेदारी है। याचिका में इन अफसरों के खिलाफ हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है।