केदारनाथ में खुला एचडीएफसी बैंक का एटीएम
रुद्रप्रयाग,। केदारनाथ में आज तक एटीएम की कोई सुविधा नहीं थी। यात्रियों के पास पैंसे समाप्त होने की दिशा में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यात्री और स्थानीय लोग पूर्व से ही केदारनाथ में एटीएम लगाने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुये प्रशासन ने केदारनाथ धाम में एटीएम मशीन लगाने के प्रयास शुरू किये। प्रशासन ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर केदारनाथ में एटीएम लगा दिया है। एटीएम लगने के बाद यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी है। अब यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को केदारनाथ में कैश को लेकर दिक्कतें नहीं होंगी। पैंसे समाप्त होने की दिशा में यात्रियों को केदारनाथ धाम में ही एटीएम से पैंसे मिल जाएंगे। मंदिर के निकट ही एटीएम स्थापित किया गया है।
केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी, अंकुर शुक्ला आदि ने कहा कि प्रशासन की केदारनाथ धाम में एटीएम लगाने की अच्छी पहल है। पूरा तीर्थ पुरोहित समाज इसका स्वागत कर रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में एटीएम लगाने की पूर्व से ही मांग की जा रही थी। कैश समाप्त होने पर यात्रियों को केदारनाथ में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब धाम में एटीएम लगने के बाद यात्रियों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी। वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि लंबे समय से केदारनाथ में एटीएम लगाये जाने की कवायद चल रही थी। केदारनाथ धाम में एचडीएफसी बैंक ने अपना एटीएम स्थापित किया है। अब यात्रियों को केदारनाथ में कैश से संबंधित परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा। केदारनाथ में यात्रियों को हर समय एटीएम से पैंसे मिल जाएंगे।