HCL के नतीजे से बाजार में तेजी, निवेशकों के चेहरे खिले
ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज का वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,070 करोड़ रुपए रहा है। इसमें सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
BSE में जारी बयान के मुताबिक, कंपनी की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 14.2 फीसदी बढ़कर 11,814 करोड़ रुपए रही है। इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोटिंग स्टैंडर्ड (IFRS) के तहत कंपनी की शुद्ध आय 5.2 फीसदी बढ़कर 30.6 करोड़ डॉलर रही है।
देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 110.38 अंकों की मजबूती के साथ 27,227.72 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 35.65 अंकों की बढ़त के साथ 8,427.15 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 53.54 अंकों की मजबूती के साथ 27170.88 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,407.05 पर खुला।
Source: hindi.goodreturns.in