सुनंदा मर्डर केस: HC का पुलिस को निर्देश- 8 हफ्ते में फाइनल रिपोर्ट पेश करें
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच में हो रही देरी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को आड़े हाथ लिया। हाईकोर्ट ने इस मामले में 8 हफ्ते में फाइनल रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में आगे और समय नहीं दिया जा सकता है।
इससे पहले हुई सुनवाई में सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि वह इस मामले की जांच में अपराध मनोविज्ञान विधि का इस्तेमाल करना चाहती है।
यहां पर बता दें कि 17 जनवरी, 2014 की रात दक्षिणी दिल्ली के एक होटल लीला में संदिग्ध हालात में सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई थी। उनकी शव होटल के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला था। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और एक साल बाद मर्डर केस दर्ज किया था।
सुनंदा की मौत के हाईप्रोफाइल मामले में शशि थरूर से भी पूछताछ हो चुकी है। एम्स की विसरा रिपोर्ट के मुताबिक, सुनंदा की बॉडी में किसी तरह का जहर नहीं मिला था।