श्रीराम के नारे लगाने के बजाय राम जैसा मर्यादित आचरण करेंः राजबब्बर
लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आरोप लगाया कि भाजपा विकास के मुद्दों को दरकिनार कर धुव्रीकरण की कोशिश में जुटी है। केवल जय श्रीराम नारे लगाने के बजाए राम जैसा मर्यादित आचरण करें तो बेहतर होगा। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में उत्साहजनक परिणाम आने का दावा करते हुए राजबब्बर ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार इन दिनों चरम पर है और विकास ठप है। भाजपा नेता केवल जुमलेबाजी व नारों में मगन है। भगवान राम हमारे लिए भी आराध्य है परंतु भाजपा उनका नाम ले कर डराने का काम कर रही है। कांग्रेस ने जमीनी जरूरतें पूरी करने को जनता के हित में योजनाएं अमल में लायी है। हरित क्रांति से लेकर कंप्यूटर क्रांति तक सब कांग्रेस शासनकाल में ही संभव हो सका। जनता को कोरे सपने दिखाकर सत्ता कब्जाने का काम कांग्रेस नहीं करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में एक हजार बच्चों की मौत चुकी है और लोगों को केवल राम नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। अगर राम के सच्चे अनुयायी होते तो एक हजार बच्चों की मौत पर प्रभावी कार्रवाई की होती।
सीरिया मसला भी सुलझाने पहुंच गए थे श्री श्री
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने राममंदिर विवाद सुलझाने के लिए श्री श्री रविशंकर के प्रयास पर चुटकी ली। कहा, श्री श्री का इस तरह का पहला प्रयास नहीं है। वह लेबनान व सीरिया मसला सुलझाने की कोशिश कर चुके हैं। कश्मीर समस्या का भी समाधान कराने को पहुंचे थे। अब राममंदिर विवाद निपटाने आ गए हैं, तो मुस्कराने के अलावा कुछ नहीं है। श्री श्री भी मुस्कराते हैं आप सब भी मुस्कराएं।