सिंगर मर्डर केसः पुलिस का दावा- जीजा ने कबूला हर्षिता की हत्या का जुर्म
सोनीपत । हरियाणवी डांसर-सिंगर हर्षिता दहिया की मर्डर मिस्ट्री सुलझती दिखाई दे रही है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी जीजा दिनेश ने सिंगर हर्षिता की हत्या में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जीजा दिनेश ने सुपारी देकर साली हर्षिता की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस की पूछताछ अभी जारी है। पानीपत के एसपी देशराज का कहना है कि पूछताछ में दिनेश ने हर्षिता की हत्या में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Brother-in-law of #Haryana singer #HarshitaDahiya accepted during interrogation that he was behind her murder: Dy SP Panipat Desh Raj
— ANI (@ANI) October 20, 2017
पुलिस ने हर्षिता के हत्यारोपी दिनेश को पानीपत कोर्ट में पेश किया, जहां पर कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Haryana Police produced singer & dancer #HarshitaDahiya's brother-in-law Dinesh in Panipat Court & he was sent to 4 day Police custody.
— ANI (@ANI) October 20, 2017
बता दें कि पुलिस बृहस्पतिवार को लता के पति दिनेश को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर रही थी। दिनेश को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। दिनेश रेप के आरोप में जेल में बंद था।
आरोपी ने किया था जीजा-साली के रिश्ते को कलंकित
हर्षिता की बड़ी बहन लता के मुताबिक, किशोर अवस्था में ही अपने पिता को खोने वाली हर्षिता के साथ उसके जीजा ने भरी क्लास से उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। यह आरोप उसकी सगी बड़ी बहन लता ने लगाए हैं।
लता के मुताबिक, पति दिनेश ने पहले मेरी मां को मार दिया और अब हर्षिता की भी हत्या कर दी है। लता की मानें तो दिनेश ने जेल से ही हर्षिता की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया।
यहां पर बता दें कि हर्षिता के पिता राजकुमार की 6 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इसके बाद हर्षिता अपनी बड़ी बहन लता के पास आकर दिल्ली के कराला गांव में रहने लगी थी।
लता की मानें तो जब हर्षिता 10वीं में पढ़ती थी, तब उसके पति दिनेश ने स्कूल से भरी कक्षा से उठाकर उससे दुष्कर्म किया था।
इस दरिंदगी के बाद हर्षिता की मां प्रेमो ने आरोपी दिनेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि दिनश हर्षिता और लता की मां पर समझौते का दबाव बनाता था, लेकिन उन्होंने समझौते से साफ मना कर दिया था।
दिनेश जेल में, पुलिस को मिली चार दिन की रिमांड
गौरतलब है कि 2014 में दिनेश पर हर्षिता व लता की मां प्रेमो की गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है। इस हत्याकांड में हर्षिता मां की हत्या की चश्मदीद गवाह थी।
पुलिस की मानें तो दिनेश दिल्ली के बदमाशों में शामिल है। उस पर हर्षिता की मां प्रेमो की हत्या, हर्षिता से दुष्कर्म समेत हत्या हत्या की कोशिश के करीब छह मामले दर्ज हैं। इतनी ही नहीं, भगोड़े दिनेश पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
News Source: jagran.com