अपर तहसीलदार हुए सेवानिवृत्त, कर्मियों ने की हर्ष फायरिंग
रुड़की : रुड़की तहसील परिसर में देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, मंगलवार को अपर तहसीलदार अबरार हुसैन का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दो राजस्व कर्मियों ने आपा खो दिया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जमकर फायरिंग किए। यह मामला तहसील परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मंगलवार को रुड़की तहसील में तैनात अपर तहसीलदार अबरार हुसैन सेवानिवृत्त हो गए। इसको लेकर तहसील मुख्यालय पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। देर शाम आयोजित इस पार्टी में जमकर ढोल-नगाड़े बजे। इतना ही नहीं तहसील कर्मियों ने तहसीलदार को फूल मालाओं से लाद दिया, लेकिन अपर तहसीलदार के चहेते रहे दो राजस्व कर्मियों ने तो आपा ही खो दिया। अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर राजस्व कर्मियों ने फायरिंग की। इससे पूरा तहसील परिसर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इससे हाईवे से गुजर रहे लोग भी सन्न रह गए। इसके बाद कुछ लोग तो कचहरी परिसर में पहुंचे। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी इस घटना के बाद चुपचाप निकल गए। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस तरह की सूचना आई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी ने फायरिंग करते हुए वीडियो भी बनाया है। उस वीडियो की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर, अपर उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि दोनों कर्मियों की पहचान कर ली गई है। बुधवार को इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।