उमा के बयान पर हरीश का पलटवार, उमा को दी प्रायश्चित करने की नसीहत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती के उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनने वाले बयान पर कटाक्ष किया है। हरदा ने कहा कि उमा भारती को प्रायश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उमा भारती बहुत कुछ करना चाहती थीं। लेकिन उनकी पार्टी ने उन्हें कुछ करने नहीं दिया। दरअसल, उमा भारती ने कहा था कि वे उत्तराखंड में पैदा होकर उत्तराखंड से ही चुनाव लड़ना चाहती थीं। साथ ही उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि वो मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश की सेवा करना चाहती थीं। उमा भारती के इस बयान पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनको प्रायश्चित करने की नसीहत दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उमा भारती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उमा भारती बहुत कुछ करना चाहती थीं। लेकिन उनकी पार्टी ने उन्हें कुछ करने नहीं दिया और उनको पद से हटा दिया। हरदा ने कहा कि उमा भारती मंदिर गई हुई हैं। ऐसे में उन्हें भाजपा की तरफ से प्रायश्चित करना चाहिए।