हरीश रावत की महत्वकांक्षा, बाबा केदार से मांगा सीएम बनने का आशीर्वाद

देहरादून,। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? किस के चेहरे पर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरेगी? इसका इशारा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कर दिया है। हरीश रावत मंगलवार को केदारनाथ गए थे। यहां उन्होंने बाबा केदार से खुद को मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांगा। यानी हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है।हरीश रावत पिछले काफी समय से पार्टी हाईकमान से मांग कर रहे थे कि उत्तराखंड में पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करे। ताकि कांग्रेस उसी चेहर पर चुनाव लड़ सके और आगे की रणनीति बना सके। वहीं कुछ दिनों पहले लक्सर में हुई एक रैली के दौरान हरीश रावत ने कहा था कि उत्तराखंड में भी वे किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है। हालांकि बुधवार को उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी।
हरीश रावत ने लिखा कि पत्रकार बंधु उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने केदारनाथ जी से क्या मांगा। उनकी उत्सुकता के लिए बता दूं कि हरीश रावत ने बाबा केदार से 2022 में विजय का आशीर्वाद मांगा है। हरीश रावत ने आगे लिखा कि केदार बाबा मैं 2014 से 2017 के कुछ समय तक अपने कार्यकाल के दौरान जो कुछ उत्तराखंड के लिए कर पाया वो कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व था। मैं इस बार पहले से और अच्छा काम कर सकूं इसीलिये मुझे मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दीजिए। यदि मैं अपनी परफॉर्मेंस को दोहराकर के उसमें सुधार कर सकूं तो फिर सबकी चाहत हरीश रावत ही बने रहने दीजियेगा, मेरे लिए वही आशीर्वाद काफी है। हरीश रावत ने लिखा कि मैं एक राजनैतिक नृतक हूं, अवसर मिलेगा तो नृत्य करना मेरा स्वभाव है और मेरा हर नृत्य बाबा केदार को समर्पित होता है। हरीश रावत ने लिखा कि बाबा का आशीर्वाद रहेगा तो वे हर भूमिका में बेहतर करने की कोशिश करें। उन्होने लिखा कि मुख्यमंत्री के तौर पर मैं अपने पहले के कार्यकाल से और बेहतर काम कर सकूं। वरना प्रभु आपने मुझे जो दिया है, वह भी मेरी योग्यता से अधिक है। मैं उसी को लेकर सतुष्ट हूं। मुझे अब केवल पद, पद के लिए नहीं चाहिए बल्कि ऐसा कुछ करने के लिए चाहिए कि मैं आगे के लोगों के लिए जनसेवक और विकास का उच्च मापदंड स्थापित कर सकूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *