हरीश रावत जी पहले पंजाब और राजस्थान में बिजली मुुफ्त करवाए, फिर उत्तराखण्डवासियों को सपने दिखाएं: रविन्द्र सिंह आनंद
– जब जनता ने मौका दिया तो बिजली पानी की बात करने के बजाए डेनिस पिलाई
– आम आदमी पार्टी की योजनाओं से प्रेरित हो कर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हरीश रावत
देहरादून। आज बिजली और पानी मुफ्त देने का बात कर रही कांग्रस पार्टी आज जनता की याद आई है। जब उनको मौका दिया गया था तब उन्होंने डेनिस देने के सिवाय क्या किया।
उक्त आरोप आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए। उन्होंने का कि दस साल प्रदेश की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी को तब जनता की सुध नहीं थी जो आज आम आदमी पार्टी की योजनाओं को चुरा कर उन पर काम करने का हवाला दे रही है। श्री आनंद ने कहा कि आज नेशनल कांग्रेस के महासचिव व पंजाब के प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 25 लीटर पानी मुफ्त देने की बात कर रहे है, मेरा उनसे कहना यह है कि पहले जहां उनकी सरकार है पंजाब और राजस्थान वहां तो बिजली और पानी मुफ्त करवाएं। अब जबकि वे नेशनल कांग्रेस के महासचिव भी और पंजाब के प्रभारी भी है तो वहां उनकी ही सरकार है वहां पर मुफ्त करवाने के बाद उत्तराखण्ड की जनता को सपने दिखाए। श्री आनंद ने आरोप लगाए कि जब हरीश रावत जी को जनता ने मौका दिया और वे मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने यह सब न सोच कर डेनिस पिलाने के बारे में सोचा और जब आम आदमी पार्टी दिल्ली माॅडल को लेकर उत्तराखण्ड में काम करने जा की बात कर रही है तो वे उनकी योजनाओं का चुरा कर वे ही जनता के सामने परोस रहे है। श्री आनंद ने कहा कि शर्म आनी चाहिए दोनो पार्टियांे भाजपा और कांग्रेस को जिसने 20 सालों मंे भी वे नहीं किया जो अब आम आदमी पार्टी का विजन है। श्री आनंद ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी इन दोनो पार्टियों की तरह हवा में बातें नहीं कर रही है उन्होंने दिल्ली में एक मिसाल कायम की और वह दिखा कर ही उत्तराखण्ड में काम करने की बात कर ही है। भाजपा और कांग्रेस की सरकारें जिन भी प्रदेशों में है वहां पर किस प्रदेश में उन्होंने बिजली व पानी के बिलों में छूट दी है जो अब उत्तराखण्ड के लोगांे को झूठे सपने दिखाए जा रहे है।