2019 के लिए विपक्ष ने जाल बिछाया, इस मुख्यमंत्री के संपर्क में गुजरात की युवा त्रिमूर्ति
कोलकाता । गुजरात चुनाव में भाजपा विरोधी युवाओं की त्रिमूर्ति भले ही कांग्रेस को जीत का स्वाद चखा न पाई हो, इसके बावजूद भाजपा की धुरविरोधी पार्टियां अब इनसे दोस्ती बढ़ाती दिख रही हैं। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी रहे हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं। वे भाजपा विरोधी मुहिम तेज करने के लिए ममता से सलाह मशविरा कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद व प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी है। ओ ब्रायन ने कहा, ‘ममता बनर्जी देश में भाजपा विरोधी लड़ाई लड़नेवाली बड़ी नेत्री है। देश में कोई भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध आंदोलन करना चाहता हैं तो वह ममता का सहयोग व सलाह ले सकता है।’
गुजरात के मोदी विरोधी तीन युवा नेता ममता के लगातार संपर्क में हैं और अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के विरुद्ध रणनीति तय करने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि गुजरात चुनाव के परिणाम आने के बाद ममता बनर्जी ने हार्दिक पटेल को फोन कर उन्हें चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए बधाई भी दी।
जिग्नेश मेवाणी के साथ भी ममता की टेलीफोन पर बातचीत हुई है। ऐसे में ओ ब्रायन के गुजरात के तीनों युवा नेताओं के ममता के संपर्क में रहने की जानकारी देने पर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर ममता भाजपा विरोधियों को एकजुट करने में जुट गई हैं।