हरदा के दिल को भा गई अनिल बलूनी की पहल
देहरादून । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दिल को भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की पहल भा गई। उन्होंने कहा कि बलूनी अच्छी सोच के साथ अच्छे प्रयास कर रहे हैं। राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के प्रयासों से कोटद्वार-नई दिल्ली और टनकपुर-नई दिल्ली, दो जन शताब्दी ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है। दोनों मंडलों, गढ़वाल व कुमाऊं की जनता को इन दोनों ट्रेन के संचालन से बड़ी राहत मिलना तय है। बलूनी के इन प्रयासों पर इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, थैंक्यू अनिल बलूनी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि धरती पर बलूनी के प्रयास कितने उतर रहे हैं, उस मूल्यांकन के साथ नहीं बल्कि सोच के साथ देख रहे हैं। उनकी सोच व समझ की वह कद्र करते हैं। हरदा ने बलूनी को नए साल की बधाई के साथ उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना भी की।
एक अन्य पोस्ट में हरीश रावत ने रानीखेत-चैबटिया से उद्यान निदेशालय स्थानांतरित किए जाने के कृषि मंत्री के प्रयासों पर तंज कसते हुए आंदोलन की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय से चला आ रहा निदेशालय पहाड़ में बचा है। अब उत्तराखंड राज्य शब्द ही बड़ा भारी हो गया है तो इस राज्य को भी वापस कर देते हैं। जब सबको सुविधा ही चाहिए तो फिर राज्य किसके लिए चाहिए।