गुरिल्लाओं ने किया विधानसभा कूच
देहरादून, । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एसएसएबी गुरिल्लों ने अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल परेड ग्राउंड से अध्यक्ष ब्रहमानन्द डुलाकोटी के नेतृत्व मे विधानसभा कूच किया। इस अवसर पर एसएसबी गुरिल्लाओ ने कहा कि जहां केन्द्र की राजग सरकार नू पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में 11 फरवरी 2014 को गुरिल्लों को राज्य सरकार के सहयोग से केन्द्र सहायतातित योजनाओं मे समायोजित करने तथा नौकरी की आयु सीमा पार कर चुके गुरिल्लाओं को एक मुश्त सहायता अथवा पेंशन दिये जाने हेतु केबिनेट में निर्णय लिये जाने का निर्णय लिया था लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही की। लोक निर्माण विभाग तथा कृर्षि सहायक पदों पर गिने-चुने गुरिल्लाओं को ही नियुक्ति दी। गुरिल्लों द्वारा विभिन्न स्तरों पर भेजेजारहे ज्ञापनों पर कार्यवाही के स्थान पर पत्राचार मुख्य सचिव से लेकर अनुभागों तक कई बार इधर से उधर घूमते ही रहते है कोई भी अधिकारी निर्णय लेकर मामलों के निस्तारण में रूचि नहीं ले रहा है इसलिए विधान सभा कूच के बाद प्रदेश एवं दिल्ली मे भी आंदोलन ते किया जायेगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में केन्दीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला, गुलाब सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह, मदन परिहार, सोना देवी, प्रवीण कुमार, मानसिंह नेगी, तेजपाल सिंह, अमर सिंह, धीरज लाल, शिव भजन, अजय भट्ट, राधा नेगी, संगीता चमोली, सोना देवी, राम प्रसाद बहादुर सिंह, सीता नीमवाल आदि सैकडों गुरिल्ला मौजूद रहे।