यूपी के बागपत में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दादा की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल
बागपत: यूपी में बागपत के निरपुड़ा गांव में डेयरी के अंदर घुसकर चार-पांच अज्ञात हमलावरों ने दादा और उसके पोते पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दादा की मौत हो गई, जबकि पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. बागपत के एसपी जयप्रकाश ने बताया है कि इस घटना को संभवत: किसी पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि थाना दोघट की पुलिस के अनुसार निरपुड़ा गांव निवासी पीतम सिंह (80) मुख्तयार बराल मार्ग पर डेयरी चलाते थे. मंगलवार को वह डेयरी में बैठे थे तथा उनका पोता दीपेंद्र उर्फ निक्की डेयरी में गाय-भैंसों को चारा डाल रहा था.
अचानक डेयरी के अंदर चार-पांच अज्ञात हमलावर घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की. हमलावरों ने सबसे पहले पीतम सिंह पर कई गोलियां चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उन लोगों ने निक्की पर गोलियां चलाईं, लेकिन निक्की डेयरी की दीवार फांदकर खेतों में कूद गया.
भागते समय उसे एक गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में छह लोगों को नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
News Source: khabar.ndtv.com