राज्यपाल ने दी गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मंजूरी
देहरादून।राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भराड़ीसैण (गैरसैंण) जिला चमोली को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है।गौरतलब है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आखिरकार राज्यवासियों को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के एलान के रूप में बड़ा तोहफा दे दिया है। गैरसैंण को राजधानी की घोषणा मार्च महीने में कर दी गई थी। भाजपा ने जनता से यह वादा किया भी था, जिसे अब उसने साकार कर दिया है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने अपना जो दृष्टि पत्र जारी किया था।उसमें भी गैरसैंण को राजधानी स्तर की अवस्थापना सुविधाएं से सुसज्जित कर सभी की सहमति से ग्रीष्णकालीन राजधानी घोषित करने पर विचार करने का भरोसा दिया था।दृष्टिपत्र में कहा गया था कि स्थायी राजधानी के लिए विभिन्न विकल्पों पर शीर्ष निर्वाचित संस्था और विधानसभा में विचार किया जाएगा।