राज्यपाल ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी
नैनीताल,। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पत्रकारिता जगत और मीडिया से जुड़े सभी लोगों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता मजबूत लोकतंत्र की पहचान होती है। हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। इसी तिथि को पं0 युगुल किशोर शुक्ल ने 1826 में प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था। तब से लेकर आज तक हिन्दी पत्रकारिता ने अनगिनत उपलब्धियॉ हासिल की हैं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी पत्रकारिता की भूमिका स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि आधुनिक वेब मीडिया के दौर में भी हिन्दी पत्रकारिता ने न सिर्फ स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखा है बल्कि पहले से कहीं अधिक प्रभावशाली होकर उभरी है। इस अवसर पर राज्यपाल ने मीडिया के सभी वर्गो का आह्वान किया कि वे जागरूक, निर्भीक और निष्पक्ष रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।