सरकार का गैरजिम्मेदराना रवैया आपदा को बढ़ा रहा : महेश जोशी
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने लगातार कोरोना संक्रमण के केसों में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की और समय रहते इस पर नियंत्रण करने को कहा और चेतावनी भरे लहजे में समय रहते गम्भीरता से कोरोना के खात्मे का कार्य होना चाहिये नही तो दिन बदिन स्थिति विस्फोटक होती जा रही है ।उंन्होने राजधानी देहरादून में कोरोनकाल में सेनिटा इजेशन का नियमित छिड़काव तक नही किया गया है अभी भी शहर में ऐसे वार्ड है जहाँ तक नगर निगम नही पहुंच पाया है । शुरू से ही नगर निगम की भूमिका लापरवाह पूर्ण रही ।सेनीटाइजेशन के नाम पर मात्र खाना पूर्ति ही होती रही ।अब जब प्रवासी उत्तराखंडियो का घर वापसी का सिलसिला जारी है तो अपनी जिम्मेवारी से सरकार मुंह मोड़ रही है । ग्रामीण इलाकों पर प्रधानों के ऊपर क्वारन्टीन का दारोमदार है । सरकार अपने तंत्र का इस्तेमाल करने में हिचकिचा रही है । उंन्होने गौचर क्वारन्टीन केंद्र का हवाला देते हुये इसे भारी चूक व सरकार की नाकामी कहा कि वहाँ क्वारन्टीन किये गए लोगो को खाने को बाजार आना पड़ रहा है जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है ।उंन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर प्रधानों से क्वारन्टीन करवाना सम्भव नही ।गांवों में बिस्तर खाने रहने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नही हो पाती ।उंन्होने सरकार से मांग की है कि ब्लॉक स्तर पर संस्थागत क्वारन्टइन सेंटर की स्थापना की जाय जहा पर समुचित सुविधाएं देकर क्वारन्टीन किया जाय ।