राजकाज : उत्तराखंड में जल्द बढेगा कुछ विधायकों को कद,कौन हे वो काबिल

देहरादून। अब प्रदेश के कुछ विधायकों के मन में हिलोरे जोर मारने लगे है जैसे जैसे सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा इन विधायकों की बैचेनी बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा के शिवराज चौहान मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद उत्तराखंड में भी मंत्री पद दिए जाने की सुगबुगाहट तेज होने लगी हैं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मशविरा किया। त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल में तीन पद रिक्त हैं। भाजपा हाईकमान भी इन पदों को भरने पर हामी भर चुका है।माना जा रहा था कि मार्च में त्रिवेंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर तीन विधायकों का कद बढ़ाकर उन्हें मंत्री पद से नवाजा जा सकता है, लेकिन  इस बीच कोरोना महामारी के चलते यह टल गया।अब अनलॉक-टू के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  के साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा की।उनमें मंत्रिमंडल विस्तार का भी एक बिंदु शामिल था। दरअसल, त्रिवेंद्र सरकार का सवा तीन साल का कार्यकाल हो चुका है। अब इसमें ज्यादा देर होगी तो जिस विधायक की इसके लिए ताजपोशी होगी, उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने के लिए वक्त नहीं मिलेगा।वैसे भी वर्ष 2022 में जनवरी में ही विधानसभा चुनाव का हल्ला शुरू हो जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी मानना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए यह वक्त मुफीद है।समय जितना निकलेगा, उसका लाभ आगे पार्टी को नहीं मिल पाएगा। या सरकार साफ कर दे कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा ही नहीं। ऐसे में कम से कम वे विधायक संतुष्ट तो हो जाएंगे जो इस दावेदारी में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *