सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के तीन माह के बिजली के बिल और किसानों का ऋण माफ करने की घोषणा करे : राजपूत
हरिद्वार । उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार राजपूत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की। इसमें कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और इससे बचाव को लेकर चर्चा की गई। कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घर से ही सारे कामों को सुचारू रूप से जारी रखें तथा जो संभव हो सके वह दूसरों की मदद भी करें। जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में जो भी दान आया है सरकार उसका ऑडिट कराए। सभी उत्तराखंड प्रवासी मजदूरों की तुरंत घर वापसी कर उनके घरों तक पहुंचाया जाए। सरकार श्रमिकों के लिए अति शीघ्र राहत पैकेज की घोषणा करे। कहा कि श्रम विभाग और उद्यमियों की मिलीभगत के कारण सिडकुल में कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा उनका अप्रैल माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है। राकेश ने यह भी कहा कि धार्मिक संस्थान बंद पड़े हुए हैं और सरकार शराब की दुकानें खोल रही है। दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। इससे कोरोना फैल सकता है। उक्रांद नेता ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के तीन माह के बिजली के बिल और किसानों का ऋण माफ करने की घोषणा करे। बैठक में एमडी शर्मा, राजीव देशवाल, संजय कुमार चौहान, धर्मेंद्र कौशिक, अशोक शर्मा, पितांबर सिंह, रणविजय, मानसिंह, किरण दास, अजय शर्मा, देशा सिंह, जयंत अमोली, विवेक कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, शुभम अग्रवाल आदि शामिल हुए।