छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई से कराए सरकार
देहरादून । उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई से किए जाने की मांग की है।मंगलवार को परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर इसे लेकर मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर ने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले ने प्रदेश के दामन पर दाग लगाया है। प्रदेश सरकार इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराए। अन्यथा अधिकार संरक्षण मंच प्रदेश की जनता को साथ लेकर इस घोटाले के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएगा। दौलत कुंवर ने कहा कि वह पिछले 23 दिनों से अपनी विभिन्न 20 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में एससीएसटी के प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जो याचिका सरकार ने दायर की है उसे तत्काल से वापस लिया जाए। साथ ही प्रदेश भर की दाईयों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो 400 रुपयों का मानदेय दिया जा रहा है उसे बढ़ा दिया जाए। यदि सरकार मंच की मांग पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो मंच दो दिन के भीतर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी देवी, कूना देवी, कल्पना देवी, संतोषी देवी, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।