आवश्यक वस्तुओं की बिक्री व कालाबाजारी पर नियन्त्रण करे सरकार- महेश जोशी
देहरादून । कांग्रेस नेता महेश जोशी ने आज के हालात व प्रदेश सरकार द्वारा इसे गम्भीरता से न लेने पर चिंता जाहिर की ।उन्होंने कहा कि अचानक घटे इस घटनाक्रम से आम जन खुद को असुरक्षित व असहाय महसूस कर रहा है । आज लोगो के सामने जीवन बचाने व जीवन जीने की समस्या उत्पन्न हो गई है । जहाँ वो इस बीमारी को गम्भीरता से लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है वहीं पर उस्के सामने दो जून की रोटी का संकट भी पैदा हो गया है । नियमित आय का व्यक्ति इससे जूझ रहा है । इसका फायदा उठा कर खाद्य पदार्थ मूल्य से अधिक दामों पर बेचे जा रहे है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नही । उन्होंने कहा कि अघोषित कर्फ्यू के माहौल में सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिसमें खाद्यान के पैकेट घरों तक उचित मूल्य में पहुंच सके इसमे स्वयं हायता समूह सिविल डिफेंस की मदद से व्यवस्थाये सुचारू की जाय । अभी शुरुआत है और अभी काफी लंबी अवधि तक ये अघोषित कर्फ्यू का माहौल रहेगा व आगे ये समस्याएं और विकराल रूप ले सकती है जैसा कि आज हनुमान चोक में सैकड़ों लोग राशन को लेने आ रहे थे और भीड़ भाड़ का माहौल था वो चिंताजनक है जिस पर नियंत्रण होना चाहिए ।उन्होंने खाद्य पदार्थो के दामो में वृद्धि व कालाबाजारी पर शीघ्र रोक की मांग की । जिससे आज से माँ के नवरात्र भी शुरू हो गए है जिससे खाद्य पदार्थो की जरूरत और भी बढ़ गई है सारी व्यवस्थाएं नियन्त्रण में रह कर लोग प्रदेश की खुशहाली की कामना करें ।