कुंभ को लेकर सरकार उदासीन: कांग्रेस
ऋषिकेश । कांग्रेस के एकबार फिर से सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 2022 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रदेश सरकार बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। कुंभ मेला क्षेत्र ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब हैं। अभी तक कुंभ के नाम पर एक रुपए भी सरकार ने खर्च नहीं किया है।कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शुक्रवार को स्वर्गाश्रम में पर्यटन और परिवहन व्यवसायियों के साथ परिचर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है। कोरोना संकट के काल में उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए सरकार के पास कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को 17 बिंदुओं पर सुझाव पत्र दिया था, उस पर भी सरकार ने अमल करने की जहमत नहीं उठाई।
धस्माना ने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही हावी है, यही वजह है कि मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों की घोषणाएं भी अंजाम तक नहीं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में गए मंत्री ज्यादा होशियार हैं और वह अपना काम निकाल रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।