शासन ने लोगों को राहत दी,पुरानी दरों पर कंपाउंडिंग की सुविधा
देहरादून । अगर आपने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस) के तहत अपने भवन की कंपाउंडिंग नहीं कराई है, तो जल्द करा लें। क्योंकि एक जनवरी से मसूरी देहरादूून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) कंपाउंडिंग पर कोई छूट नहीं देगा। इसके बाद अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू होगी।आवासीय मामलों में राहत देने के लिए सरकार ने ओटीएस स्कीम शुरू की थी। इसके तहत एकल आवास, व्यावसायिक भवनों, आवासीय भू-उपयोग में व्यावसायिक दुकान, आवासीय क्षेत्रों में नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, चाइल्ड केयर, नर्सरी स्कूल, प्ले ग्रुप आदि को वन टाइम सेटलमेंट योजना में शमन व विनियमितीकरण का आदेश जारी किया था। जिसमें बढ़ी दरों के कारण आ रही कठिनाइयों को देखते हुए शासन ने लोगों को राहत दी।पुरानी दरों पर कंपाउंडिंग की सुविधा के साथ ही योजना की समयसीमा 31 दिसंबर कर दी थी, लेकिन एमडीडीए अब इस समयसीमा में कोई इजाफा नहीं करेगा। एक जनवरी से कंपाउंडिंग के लिए दी गई राहत को एमडीडीए खत्म कर देगा। एक जनवरी से एमडीडीए ओटीएस स्कीम से पूर्व में लागू दरों से कंपाउंडिंग करेगा।