दिल्ली: पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कथित हमले को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की
नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की. मंत्री ने खुद पर और अपने अतिरिक्त निजी सचिव पर कल दिल्ली सचिवालय में हमला करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्री ने उपराज्यपाल को घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की.
मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हाथापाई के कुछ घंटों के बाद कल सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हुसैन के साथ धक्का-मुक्की की थी.
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.