सरकार गरीब व्यक्ति को अच्छा इलाज देने के लिए कटिबद्वः स्वास्थ्य मंत्री
श्रीनगर गढ़वाल, । आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्रीनगर रामलीला मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के चिकित्या एंव चिकित्सा शिक्षा व विद्यालयी एंव् उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश भर में 115 स्वास्थ्य आयोजित किये जा रहे हैं। जिससे लोगों की स्वास्थ्य जांच होने के साथ उनके आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण प्रत्र आदि आसानी से बन सकें। डा रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार काफी बडे़ कार्य करने जा रही है। स्कूल के सभी बच्चों को जिनकी संख्या 45 लाख है सभी को कीडे मारने की गोली अलमेंडाजोल दी जा रही है। कहा कि यदि गांव में या दूरस्त क्षेत्र में कोई अचानक बीमार और दुर्घटना हो जाती है तो उस अस्पताल पंहुचाने हेतु हैलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। 108 नम्बर दबाने से एक घण्टे के भीतर हैलीकॉप्टर आप को किसी बडे अस्पताल ले जायेगा जहां आपका इलाज निशुल्क किया जायेगा। प्रदेश को टीवी मुक्त करने के लिए सरकार निशुल्क दवाई व पांच सौ रूपये दे रही है। उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बनेगा जो टीवी मुक्त होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर जिले के मुख्यालय में डायलेसिस मशीन लगा दी गई है। अब चिकित्सालय मंे मरीजों का निशुल्क डायलिसिस किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर बाहर से दवाई नहीं मांगा सकते। मरीजों को अस्पताल से ही दवाई निशुल्क मिलेगी। डा. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को ऑनलाइन किया जा रहा है। प्रथम चरण में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमआरई, अल्ट्रासाउण्ड व सिटी स्कैन मशीन सहित सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। दूसरे चरण में जिला मुख्यालय अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब से गरीब आदमी को अच्छा इलाज देने के कटिबद्व है। श्रीनगर में तीन करोड की लागत पुलिस कर्मियों के लिए आवास बनाये जा रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि श्रीनगर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिए सभी को प्रशासन का साथ देना होगा। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदण्डे, सीएमएस प्रवीन कुमार, मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डा. सीएमएस रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत, अतर सिंह असवाल, डा. बीपी नैथानी, लखपत सिंह भण्डारी, जितेन्द्र सिंह रावत, वासुदेव कण्डारी, देवेन्द्रमणी मिश्रा, पंकज सती, मानव बिष्ट, विनय घिल्डियाल, आदि उपस्थित थे।