कमजोर मांग से सोना 275 रुपये लुढ़का, चांदी भी 525 रुपये टूटी
नई दिल्ली: स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 275 रुपये लुढ़ककर 30,275 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर रहने से चांदी भी 525 रुपये टूटकर 40,000 रुपये के स्तर से नीचे गिरकर 39,925 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक द्वारा अपने बांड खरीद कार्यक्रम का विस्तार करने से विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से नरमी का रुख रहा जिससे यहां कारोबारी धारणा सुस्त पड़ गई.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,265.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.
उन्होंने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग कमजोर होने से भी कीमतें प्रभावित हुई. दिल्ली बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 275 – 275 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,275 रुपये और 30,125 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. गुरुवार को सोने में 50 रुपये की तेजी आई थी.
हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा. शेयर बाजार की ही तरह चांदी हाजिर भाव 525 रुपये घटकर 39,925 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 445 रुपये गिरकर 39,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बने रहे.
News Source: khabar.ndtv.com