अप्रैल-सितंबर में सोने का इंपोर्ट बढ़कर दोगुना हुआ, 16.96 अरब डॉलर हुआ
नई दिल्ली: भारत का सोने का आयात मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में दोगुना बढ़कर 16.95 अरब डॉलर हो गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-सितंबर 2016 17 में सोने का आयात 6.88 अरब डॉलर रहा था.
सोने के आयात का देश के चालू खाते के घाटे सीएडी पर सीधा असर होता है. इस साल सितंबर में सोने का आयात हालांकि पांच प्रतिशत घटकर 1.71 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले साल सितंबर में 1.80 अरब डालर रहा था.
पिछले महीने सोने के आयात में गिरावट से देश का व्यापार घाटा भी घटकर सात महीने के निचले स्तर 8.98 अरब डॉलर पर आ गया. हालांकि मौजूदा त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने के आयात में बढ़ोतरी का अनुमान है.
News Source: khabar.ndtv.com