नैनीताल में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी
नैनीताल : शहर के तल्लीताल में हल्द्वानी रोड स्थित टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस भवन में लोग भी रहते हैं। इससे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई।
भवन के दो मंजिले में स्थित यह गोदाम भारत टेंट हाउस के संचालक कान्हा साह का है। सुबह इससे आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली। इससे आसपास के कमरों में रह रहे लोगों को भी खतरा बढ़ गया।
लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि सड़क पर ट्रैफिक भी रोकना पड़ा। गोदाम में फर्नीचर, कार्पेट, गद्दे, सोफा कवर, मेज, मेट समेत टेंट से सम्बंधित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। लाखों का सामान बचा भी लिया गया है। भवन के आसपास आधा दर्जन परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।