कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दून में कोविड कर्फ्यू का दिखा मिलाजुला असर
देहरादून, । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में कोरोना कर्फ्यू लगाया है। यह कर्फ्यू तीन मई तक जारी रहेगा। वहीं, पुलिस प्रशासन कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए मुख्य चैराहों पर तैनात है।सूबे की राजधानी देहरादून में बीती शाम से कोविड कर्फ्यू शुरू हो चुका है। इस दौरान घंटाघर, आराघर चैक, दिलाराम चैक, मसूरी डाइवर्जन और रिस्पना पुल के पास पुलिस बल जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोकता नजर आया। शहर में कई लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घरों से बाहर निकलते नजर आए, तो वहीं कई लोग अस्पताल जाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। वहीं, बाजार में लगभग सभी दुकानें बंद नजर आईं। केवल राशन, दूध की डेयरी और दवाई की दुकानें शहर में खुली रहीं। वहीं, मौके पर तैनात दारोगा पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि जो लोग मेडिकल रीजन या फिर शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए घरों से निकल रहे हैं, उन्हें जाने दिया जा रहा है। लेकिन जो लोग बिना वजह घरों से निकल रहे हैं, उनके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।