’बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा : सुश्री रेणुका
अल्मोड़ा । कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा गोद लिए गांव सिनार की बेरोजगार ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सुश्री पी०रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचाचूली एनजीओ की संचालिका श्रीमती मुक्ति दत्ता से समन्वय स्थापित कर गोद लिये गये गांव सैनार में दिनांक ०२.०४.२०१८ से १५.०५.२०१८ तक ४५ दिवसीय का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया, उक्त प्रशिक्षण गांव के पंचायत भवन में एक बजे से लेकर चार बजे तक प्रतिदिन दो सिफ्टों में रोशनी जहां के द्वारा ३० महिलाओं/बालिकाओं को निरूशुल्क प्रदान किया गया सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती दीपा विष्ट ग्राम प्रधान, कुमारी प्रेमा विष्ट, नितु, हेमा, भावना, सरिता, नैना आदि ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा चलाये गये इस प्रशिक्षण से हमें काफी लाभ हुआ है हम अपना व्यवसाय चलाकर आत्मनिर्भर बन सकते है, इस कैम्प से हमारा पुलिस के प्रति नजरियां बदला हैं और पुलिस पर विश्वास बढ़ा हैं हमारे द्वारा सूट, सलवार, समीज, ब्लाउज आदि की सिलाई करना अच्छी तरह से सीख लिया गया हैं,।